Breaking News

विदिशा से भतीजी को बहलाकर उज्जैन लाए फूफा ने होटल में किया दुष्कर्म


विदिशा निवासी 12 वर्षीय बालिका को उसका फूफा घर से बहला फुसलाकर उज्जैन ले आया और गुदरी चौराहा स्थित एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद देवासगेट बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गया। लोगों ने बालिका को रोते हुए देख चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी। वहां से उसे महाकाल थाने भेजा गया। पुलिस ने बालिका की रिपोर्ट पर फूफा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे पालखेड़ी आगर मालवा से हिरासत में लिया है। एसआई जितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बासौदा लाल पठार विदिशा में रहने वाली 12 वर्षीय बालिका का उसके फूफा रामसेवक निवासी पालखेड़ी आगर मालवा ने अपहरण किया और 6 फरवरी को उज्जैन ले आया। बालिका के साथ वह गुदरी चौराहा स्थित गणेश होटल में ठहरा। होटल में ही रामसेवक ने मासूम भतीजी के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। बालिका के रोने पर वह उसे देवासगेट बस स्टेण्ड पर अकेला छोड़कर भाग गया। यहां मौजूद लोगों ने बालिका को रोती हालत में अकेला पाया तो चाइल्ड लाइन पर सूचना दी। चाइल्ड लाइन के लोग बालिका को अपने साथ ले गये और उससे रोने का कारण पूछा तो उसने आपबीती सुनाई जिसकी सूचना महाकाल पुलिस को दी गई। पुलिस ने बालिका के बयान लेने के बाद उसके फूफा को पालखेड़ी आगर मालवा से हिरासत में लिया। एसआई मिश्रा के अनुसार रामसेवक मूल रूप से ललितपुर का रहने वाला है और उसकी आपराधिक प्रवृत्ति के कारण घर वालों ने उसे बेदखल कर दिया जिसके बाद से वह आगर मालवा में रह रहा था। उसके खिलाफ धारा 376 सहित पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
The post विदिशा से भतीजी को बहलाकर उज्जैन लाए फूफा ने होटल में किया दुष्कर्म appeared first on LatestNews1.


from LatestNews1 https://ift.tt/2uxjFke
https://img-peco.ucweb.com/hubble/app/sm/f82212e488beda02c365422b5d59d43c.jpg###jpg

No comments