Breaking News

सीरीज हारने से कपिल देव का बड़ा बयान बोले- इस खिलाड़ी को अब ले लेना चाहिए सन्यास, नाम है.

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और कप्तान कपिलदेव ने हमेशा भारतीय टीम की ओर से टीम को महान ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

टीम इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में अपना पहला विश्व कप जीता। कपिल देव भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं जो भारतीय टीम में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। हाल ही में एक साक्षात्कार में, कपिल देव ने टीम इंडिया के महान खिलाड़ी का नाम लिया, बोले सन्यास से टीम इंडिया को सबसे बड़ा नुकसान होगा।
पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने कई वर्षों तक भारतीय टीम की सेवा की। एक दिन उस खिलाड़ी को रिटायर होना ही पड़ेगा।
कपिल देव ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी वनडे विश्व कप 2019 हारने के बाद से लगातार क्रिकेट टीम से दूर हो रहे हैं वनडे और T20 में टीम इंडिया को धोनी की जरुरत है तो वह मौजूद नहीं हैं और IPL में घरेलु मैच खेलने के लिए अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग में वापसी करेंगे।
महेंद्र सिंह धोनी के लिए अच्छा होगा कि वह T20 विश्व कप 2020 से पहले ही सन्यास कर दें जब टीम को उनकी जरुरत है तो मौजूद नहीं हो रहे हैं
The post सीरीज हारने से कपिल देव का बड़ा बयान बोले- इस खिलाड़ी को अब ले लेना चाहिए सन्यास, नाम है. appeared first on LatestNews1.


from LatestNews1 https://ift.tt/38k1uxe
https://img-peco.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/eb1d09ee8e5ec2dabc0212a3ac74c944.webp###webp

No comments