Breaking News

रविन्द्र जडेजा के जीवन के ये 5 राज़ नहीं जानते होंगे आप, न० 4 जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

भारतीय टीम बेहतरीन ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में रविन्द्र जडेजा ने सातवें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए. 73 गेंदों में 55 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में अपना सातवाँ अर्धशतक पूरा किया. ऐसे में हम आपको रविन्द्र जडेजा के जीवन के कुछ राज इस लेख में बताने जा रहे हैं.
1. रविन्द्र जडेजा का पूरा नाम रविन्द्र सिंह अनिरुद्ध सिंह जडेजा है, इन्हें टीम में जड्डू, आर जे और सर रविन्द्र जडेजा के नाम से भी जाना जाता है. 2. रविन्द्र जडेजा के पिता उन्हें आर्मी ऑफिसर बनाना चाहते थे, लेकिन उनकी रूचि क्रिकेट में थी. रविन्द्र जडेजा बचपन में अपने पिता से बहुत डरते थे. 3. रविन्द्र जडेजा एक मिडिल क्लास फैमली से ताल्लुक रखते हैं उनके पिता वाचमैन की नौकरी प्राइवेट सिक्यूरिटी एजेंसी के लिए करते थे.
4. जब वे 17 वर्ष के थे तब उनकी मां का एक एक्सीडेंट में देहांत हो गया. जिसके बाद उनकी बहन ने उन्हें क्रिकेटर बनने में सपोर्ट किया.
5. रविन्द्र जडेजा की शादी साल 2016 में रीवा सोलंकी से हुई, जिन्हें रिवाबा सोलंकी के नाम से भी जाना जाता है. इन दिनों की एक बेटी भी है जिसका नाम निधयाना है.

The post रविन्द्र जडेजा के जीवन के ये 5 राज़ नहीं जानते होंगे आप, न० 4 जानकर उड़ जाएंगे आपके होश appeared first on LatestNews1.



from LatestNews1 https://ift.tt/39n8eug
https://img-peco.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/9c82fd9cc9456eaba909547f6c5e533f.jpg###jpg

No comments