बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में आज ही बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरात्दिय सिंधिया का भी नाम है. सिंधिया को मध्य प्रदेश सीट से बीजेपी उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी ने कुल 11 में से जहां नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं तो दो सीटों पर सहयोगी दलों को मौका दिया है. झारखंड से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को टिकट मिला है वहीं गुजरात से रमीलाबेन बारा और अभय भारद्वाज को पार्टी ने मौका दिया है. इसी तरह से महाराष्ट्र की एक सीट से उदयन राजे भोंसले और दूसरी सीट पर सहयोगी दल आरपीआई(ए) के मुखिया और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को पार्टी ने टिकट दिया है.
बीजेपी ने कुल 11 में से जहां नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं तो दो सीटों पर सहयोगी दलों को मौका दिया है. झारखंड से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को टिकट मिला है वहीं गुजरात से रमीलाबेन बारा और अभय भारद्वाज को पार्टी ने मौका दिया है. इसी तरह से महाराष्ट्र की एक सीट से उदयन राजे भोंसले और दूसरी सीट पर सहयोगी दल आरपीआई(ए) के मुखिया और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को पार्टी ने टिकट दिया है. बिहार से विवेक ठाकुर और असम की एक सीट पर सहयोगी दल बीपीएफ के बुस्वजीत डाइमरी और दूसरी सीट पार्टी नेता भुवनेश्वर कालिता को टिकट दिया है. भाजपा ने मणिपुर की एक सीट से लिएसंबा महाराजा को मैदान में उतारा है. राजस्थान से राजेंद्र गहलोत को टिकट मिला है. राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय किए गए. होली के दिन मंगलवार को हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत शामिल हुए थे.
from LatestNews1 https://ift.tt/39M5o2C
https://img-peco.ucweb.com/hubble/app/sm/04a4db38dd7e1ef857ac0773c4b80c3d.jpg###jpg
पार्टी ज्वाइन करते ही सिंधिया को BJP ने दिया टिकट, देखें 11 उम्मीदवारों की List
Reviewed by BLJ Mayank Blogger
on
March 11, 2020
Rating: 5
No comments