Breaking News

कांग्रेस के एक ट्वीट से भाजपा में मचा भूचाल, लोग कर रहे है तारीफ़

मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठा-पटक के बीच कांग्रेस के द्वारा एक ट्वीट ने नई हलचल मचा दी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद अब एमपी कांग्रेस की तरफ से बुधवार को किए गए ट्वीट में सिंधिया का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इसकी पंक्तियों से साफ इशारा मिल रहा है की उनके लिए था। कांग्रेस छोड़ने वाले 49 वर्षीय सिंधिया केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया – “सम्मान-सौहार्द का, ये मंज़र न मिलेगा, घर छोड़ कर मत जाओ, कहीं घर न मिलेगा। याद बहुत आयेंगे, रिश्तों के ये लम्बे बरस, साया जब वहाँ कोई, सर पर न मिलेगा। नफ़रत के झुंड में, आग तो मिलेगी बहुत, पर यहाँ जैसा कहीं, प्यार का दर न मिलेगा। घर छोड़कर मत जाओ, कहीं घर न मिलेगा।”
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नौ मार्च को लिखे इस्तीफा पत्र में सिंधिया ने कहा कि उनके लिये आगे बढ़ने का समय आ गया है क्योंकि इस पार्टी में रहते हुए अब वह देश के लोगों की सेवा करने में अक्षम हैं।
दरअसल कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण पार्टी के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। मंगलवार सुबह जब पूरा देश होली का जश्न मना रहा था, तभी सिंधिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की।

from LatestNews1 https://ift.tt/339hYGF
https://img-peco.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/147be53c8ed0ee7b458d72558f800169.webp###webp

No comments