Breaking News

राजस्थान: शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी, आबकारी विभाग ने चस्पा की रेट लिस्ट

LatestNews1: शराब की दुकानों पर सेल्समैन द्वारा हमेशा ही यह तर्क दिया जाता है कि सरकार ने शराब की कीमत बढ़ा दी है और ग्राहक से तय रेट से ज्यादा कीमत वसूल कर ली जाती है। आबकारी विभाग ने जब इस बारे में जांच की तो पता चला की वाकई शराब की दुकानों पर अंधाधुंध लूट मची हुई है। विभाग ने स्पेशल टीम बनाकर विभिन्न इलाकों में जाकर शराब की खरीद की तो पता चला की शराब और बीयर की बोतले प्रिंट रेट से भी ज्यादा में बिक रही है।

जांच के बाद गडबडी आने पर आबकारी विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए सेल्समैन और शराब लाइसेंसियों के कान खींचने की तैयारी कर ली है। विभाग ने सभी शराब की दुकानों को रेट लिस्ट मुहैया कराई है जो कि दुकान के बाहर चस्पा करनी होगी।

चीन विवाद पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह आए मोदी के पक्ष में, बोले मिलकर…

इसका मतलब यह होगा की जब आप शराब की दुकान पर जायेंगे तब आपको चस्पा की गई लिस्ट में शराब की रेट देखनी है यदि आप से इससे ज्यादा कीमत वसूल की जा रही है तो आप शराब लाइसेंसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यदि लाइसेंसी शराब विक्रेता तय रेट से ज्यादा कीमत वसूल करता है तो ग्राहक जिला आबकारी अधिकारी, स्थानीय आबकारी ऑफिसर या फिर आबकारी आयुक्त को भी शिकायत कर सकते हैं।

बाबा रामदेव को तगड़ा झटका: मोदी सरकार ने लगाई कोरोनिल दवा पर रोक



from LatestNews1 https://ift.tt/2YqfiUg
https://ift.tt/3hXjpic

No comments