Breaking News

5100 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक होने के बावजूद भी नहीं किया, दान लोग कर रहे है ट्रोल !

यह तो आप सभी जानते हैं कि बॉलीवुड में ऐसे कई सुपरस्टार हैं जो अपनी फिल्मों के लिए तो जाने ही जाते हैं साथ में लोगों की भलाई के लिए भी काफी मशहूर है।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के किंग खान अर्थात शाहरुख खान के बारे में। जहां एक तरफ भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई देश कोरोना जैसे खतरनाक वायरस की मार झेल रहे हैं। जिसके चलते कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
लेकिन बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने अभी तक लोगों की मदद के लिए एक भी रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में नहीं दिया है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर शाहरुख खान काफी ट्रोल हो रहे है। आपको बता दें कि शाहरुख खान अकेले ही 5100 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं इसके बावजूद भी उन्होंने अभी तक प्रधानमंत्री राहत कोष में दान नहीं किया है।
तो वही अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपए दिए हैं।


from LatestNews1 https://ift.tt/3dS208M
https://img-peco.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/55240fe325d2a6e64706773d4c296fcd.webp###webp

No comments