Breaking News

रेडमी की बोलती बंद, Vivo ने घटा दी इस धासु स्मार्टफोन की क़ीमत !

हाल ही में ही इस कंपनी ने अपना स्मार्टफोन वीवो V17 को भारत में लॉन्च किया था. जिसको लोगों को दोबारा काफी पसंद किया गया था.
आप को ये जानकर हैरानी होगी यह विवो की V सीरीज का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन साबित हुआ था. स्मार्टफोन देखने में खूबसूरत है, और आपको यह काफी पसंद आएगा तो आइए जानते हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
डिस्प्ले इसकी डिस्प्ले 6.44 इंच की है. बैटरी वही बैटरी की बात करे तो आप को इस फ़ोन मे 4500MAH का बैटरी बैकअप मिलता है,
कैमरा और रैम इसके साथ ही फ्रंट कैमरा 32 MP और दूसरा 48+8+2+2 MP का है .साथ ही 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है . कीमत कीमत की बात करे तो भारतीय मुद्रा में कीमत 27,990 रूपये थी जिसपर कंपनी पूरे 5,000 रूपये का डिस्काउंट दे रही है. इस डिस्काउंट के बाद यह फोन मात्र 22,990 रूपये में फ्लिप्कार्ट की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.

from LatestNews1 https://ift.tt/39mp8JU
https://ift.tt/39o8d9J

No comments