सिंधिया की शाही जिंदगी के साथ साथ उनकी सम्पति जानकर दंग रह जायेंगे आप
सिंधिया राजपरिवार से ताल्लुक रखते हैं यह तो सभी जानते हैं लेकिन सिंधिया का रहन सहन और उनकी सम्पति का आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते है। ग्वालियर में स्थित उनका पुश्तैनी महल जयविलास ना सिर्फ कला और स्थापत्य के लिहाज से भरपूर है बल्कि टूरिस्ट जगहों पर भी टाॅप लिसट में शामिल है। सिंधिया का महल 150 साल पुराना है यहां 400 कमरे और वर्तमान में इसकी कीमत करीब 4 हजार करोड़ रुपए के आस-पास है।
महल के एक हिस्से में सिंधिया राजवंश के इतिहास के बारे में सारी जानकारी मिलती है इसे म्यूजियम के तौर पर रखा गया है। इस महत को 150 साल पहले सिंधिया के पूर्वज महाराजा जया जी राव सिंधिया ने बनवाया था। वहीं इसी के भीतर एक फाइव स्टार होटल भी है। इस महल को ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर माइकल फिलोस ने डिजाइन किया।
from LatestNews1 https://ift.tt/2vR2B9D
https://ift.tt/39YxRC4
No comments