Breaking News

हिरोइन बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है, जानिए बॉलीवुड के कुछ गहरे राज़

फ़िल्म उद्योग है मायानगरी जहां सफल होने के लिए कुछ दांव पर भी रखना पड़ता है। 2000 कि दशक में हॉट और ग्लैमरस रोल्स के लिए जाने जानी वाली अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने बताया कि बॉलीवुड में यदि सर्वाइव करना है तो या तो आपको हमबिस्तर होना पड़ेगा या फिर आपका बॉयफ्रेंड रसूकदार होना चाहिए, अन्यथा मौके बेहद कम मिलते हैं। बहरहाल कास्टिंग काउच के किस्से गाहे-बगाहे बॉलीवुड के गलियारों से उठते रहते हैं। हाल ही में हुए ‘मी टू’ कांड ने इस पूरी मनोवृत्ति को और स्पष्ट किया है। चलिए आज जानते हैं कुछ ऐसे किस्से जो हैरतअंगेज़ तो हैं पर यह मायानगरी का एक काला सत्य भी है:- पायल रोहतगी
आज कल अपने तीखे बयानों के लिए विख्यात पायल रोहतगी एक समय बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन हुआ करती थी। उन्होंने फन और 36 चाइना टाउन जैसी कई फिल्में भी की हैं। हालांकि पायल का कैरियर वो उफान हासिल न कर सका जिसकी उन्हें उम्मीद थी। इसी दौरान पायल की मुलाकात दिबाकर बनर्जी से हुई वे उनदिनों शंघाई नामक फ़िल्म बना रहे थे और उन्होंने पायल को वो रोल ऑफर किया जिसे बाद में कल्की केकला ने निभाया। पायल अचानक फ़िल्म से हटा दी गयी थी और इसका राज़ उन्होंने बिग बॉस में खोला बतौर रोहतगी दिबाकर बनर्जी ने उन्हें अपना अपार्टमेंट दिखाया और खुद के साथ सोने का न्यौता दिया जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। ममता कुलकर्णी
90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी हमेशा अपने व्यावसायिक या निजी कारणों से चर्चा में रही हैं। 90 के दशक के अंत में ममता का कैरियर ढलने लगा था और उनके हाथ सफलता नहीं लग रही थी। ऐसे में 1998 को ममता ने राजकुमार संतोषी की फ़िल्म चाइना गेट साइन की, राजकुमार संतोषी पहले तो उन्हें अपनी फिल्म में लेने से कतरा रहे थे पर बाद में उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलीं और ममता के साथ ही उन्हें फ़िल्म बनाना पड़ा। सुरवीन चावला
छोटी स्क्रीन से कैरियर शुरू करने वाली सुरवीन चावला किसी परिचय की मोहताज नहीं। हेट स्टोरी 2 से सुरवीन आई लाइम लाइट में। फ़िल्म कुछ खास कमाल न कर पाई और सुरवीन को पंजाबी सिनेमा और दक्षिण की सिनेमा का रुख करना पड़ा। ‘स्पॉटबॉय’ को दिए साक्षात्कार में सुरवीन ने बताया कि उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है और न ही उनका इंडस्ट्री में कोई गॉड फादर है। अपने आप बीती बातों को साझा करते हुए सुरवीन ने बताया कि साउथ के उद्योग से कई दफे उनको कास्टिंग काउच के आफर आये पर उन्होंने रोल पाने के लिए अपनी नैतिकता की बलि देना उचित नहीं समझा। राधिका आप्टे
पैड मैन,बदलापुर,अंधाधुन जैसी गज़ब की फिल्में करने वाली राधिका ने कई बार अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। हालांकि राधिका जैसी अदाकारा को भी फ़िल्म उद्योग में बेहद स्ट्रगल करना पड़ा। तमिलनाडु के वेल्लोर में जन्मीं साक्षात्कार में बताया कि उन्हें कास्टिंग काउच का सामना कभी नहीं करना पड़ा पर वे ऐसी कई अभिनेत्रियों को जानती हैं जिनके साथ ये वाकया हुआ है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक साक्षात्कार में आप्टे ने बताया कि एक बार एक प्रोड्यूसर ने उनके साथ वीडियो चैट की और एक रोल के बारे में बताया, उसने साफ़ शब्दों में कहा कि इस रोल के बदले वो राधिका के साथ सोना चाहता है, राधिका ने ‘गो टू हेल’ कहकर फ़ोन रख दिया।

from LatestNews1 https://ift.tt/3aMzfaY
https://img-peco.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/575cfbf9ccd3d262eff46859c5bea947.jpg###jpg

No comments