मोहन भागवत बोले- कोई कितना भी बड़ा विरोधी हो, गांधी को…
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि आजकल शिक्षित और संपन्न परिवारों में तलाक के मामले ज्यादा हो रहे हैं। ऐसा घमंड के कारण हो रहा है जिसका नतीजा परिवार का टूटना है। परिजनों के साथ कार्यक्रम में आए आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि भारत में हिंदू समाज का कोई विकल्प नहीं है और हिंदू समाज के पास एक परिवार की तरह व्यवहार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने महात्मा गांधी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि गांधीजी की प्रासंगिकता तो रहती ही है। उनके विचारों को जानना पड़ेगा। आज उनके विचार का कार्बन कॉपी तो नहीं किया जा सकता, लेकिन उनके विचार समझने और अपने कामों में रचाने बसाने की जरूरत है। मोहन भागवत ने कहा कि गांधी जी भारत की आवाज थे। वह भारतीय दृष्टि के जीते जागते उदाहरण थे। गांधी जी की सत्यनिष्ठा अविवादित है। कोई कितना भी विरोधी हो, वो उन्हें नकार नहीं सकता है।
from LatestNews1 https://ift.tt/2V5qowy
https://img-peco.ucweb.com/hubble/app/sm/45e789f078f0a90d06ff6fa2db66c425.jpg###jpg
from LatestNews1 https://ift.tt/2V5qowy
https://img-peco.ucweb.com/hubble/app/sm/45e789f078f0a90d06ff6fa2db66c425.jpg###jpg
No comments