Breaking News

राजस्थान में मानसून जल्द, मंगलवार को पाली में जमकर बरसे मेघ

LatestNews1: राजस्थान के पाली जिले में मंगलवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट लेते हुए अपने मिजाज में पूरे पाली शहर को अपने आगोश में ले लिया। यहां पर जमकर मेघ बरसे। बारिश से लोगों को गरमी में निजात मिली।

झुंझुंनूं: ताउ ने अपनी ही भतीजी की गर्दन काटकर की हत्या, फोटो वायरल होने पर हुआ खुलाशा

यह बारिश लोगों के चेहरे पर खुशी लाने वाली बारिश थी, क्योंकि इस बारिश को देखकर लोगों ने आने वाले मानसून के बारे में अनुमान लगा लिया है। शहर के आस पास के गांवों हेमावास, आउवा,आउवा, गुंदोज, रोहट, राणावास में भी जमकर बारिश हुई जिससे किसान वर्ग सबसे ज्यादा खुश है।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी    

प्रदेश में मानसूनी हवाओं का रूख देखते हुए मौसम विभाग ने  अगले कुछ दिनों के लिए कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है इन जिलों में मुख्यत: उदयपुर, प्रतापगढ, सिरोही, राजसमंद, बाडमेर, डूंगरपुर, झालावाड़, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, और हाडौती अंचल के जिले शामिल है।

गहलोत सरकार ने घटाया कोरोना जांच शुल्क, निजी लैबों पर कसा शिकंजा, मात्र इतने में होगी जांच



from LatestNews1 https://ift.tt/3duA6hu
https://ift.tt/2Z1L1tX

No comments