कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर क्वारंटाइन लव स्टोरीज सामने आ रही हैं. सबसे पहले ड्रोन वाले शख्स की क्वारंटाइन लव स्टोरी वायरल हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था. इसके बाद अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स अपने घर की खिड़की से, नीचे वाले फ्लोर पर रहने वाली महिला को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए ग्लास में वाइन डाल कर देता है. दरअसल, महिला खिड़की पर खड़े होकर हेल्थ वर्कर्स का शुक्रियाअदा करने के लिए बर्तन बजा रही थी और उसके ऊपर वाले फ्लोर पर रहने वाले शख्स ने उसे सुन लिया था. तो उसने महिला को वाइन ऑफर की. ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मैंने उसे हाथ में वाइन ग्लास लेकर खड़े होने के लिए कहा था और फिर मैंने उसे ग्लास में वाइन डाल कर दी. इस वीडियो को दोनों के घर के पास रहने वाले किसी शख्स ने रिकॉर्ड किया था. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इसे अब तक 30 हजार से अधिक बार लाइक किया गया है. वहीं 3 हजार से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया है. यहां बता दें कि इस वीडियो को वाइन डालने वाले शख्स ने ही शेयर किया है. Phillip Kirkland@philsince87
Met the girl downstairs tonight banging pots out the window for healthcare workers. Told her to hold out her wine glass. Bystanders saw.
from LatestNews1 https://ift.tt/3c8nFbd
https://ift.tt/2ReyNv6
Lockdown के बीच शख्स ने खिड़की से महिला के गिलास में डाली वाइन, Viral Video को देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
Reviewed by BLJ Mayank Blogger
on
April 06, 2020
Rating: 5
No comments