गिर गया सोने का दाम: 6 साल में पहली बार हुआ ऐसा, तुरंत देखें

मार्च में इतना सोना आयात हुआ
विश्वभर में भारत गोल्ड का दूसरा सबसे बड़ा आयातक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मार्च महीने के दौरान भारत में केवल 25 टन सोना ही आयात किया गया। पिछले साल की सामान अवधि में यह 93.25 टन था।वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी का डर
सोमवार को ग्लोेबल मार्केट में सोना और चांदी, दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिली। कोरोना वायरस की वजह से ग्लोबल अर्थव्यवस्था में मंदी का डर सता रहा है। यही कारण है अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना की मांग में तेजी देखने को मिल रही है।
इंटरनेशनल मार्केट में ये है भाव
सोमवार को स्पॉट गोल्ड का भाव 1 फीसदी चढ़कर 1634,95 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच गया है। गोल्ड के अलावा प्लेटिनम और चांदी जैसे अन्य कीमती धातुओं के भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है। आज चांदी का भाव 1 फीसदी बढ़कर 14.54 डॉलर प्रति आउंट प्रति आउंस पर पहुंच गया है। अगर हम भारत की बात करें तो शुक्रवार को वायदा बाजार में सोने का भाव 1.1 फीसदी चढ़ा था, जिसके बाद यह 43,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।from LatestNews1 https://ift.tt/39Kqgq9
https://img-peco.ucweb.com/hubble/app/sm/bbae6fc8eda8e5bedcc0c2004b284d13.jpg###jpg
No comments