ईश्वर हमें कभी सजा नहीं देते, हमारे कर्म ही हमें सजा देते है
इंतजार मत करो,
जितना तुम सोचते हो जिंदगी,
उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है।
पानी की बूंद जब समुन्दर में होती है,
तब उसका कोई अस्तित्व नहीं होता।
लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है तो,
मोती की तरह चमकती है।
आपको भी जीवन में,
ऐसा मुकाम हासिल करना है जहाँ मोती की तरह चमको, क्योंकि
भीड़ में पहचान दब जाती है।
सही दिशा में उठाया गया,
एक छोटा कदम भी बहुत बड़ा साबित होता है,
जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो,
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो।
सफलता के लिए प्रेरक वचन,
जो गिरने से डरते हैं, वो कभी उड़ान नहीं भर सकते।
असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है।
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती, और
ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती।
बुराई को देखना और सुनना ही बुराई की शुरुआत है।
इंसान हर घर में जन्म लेता है लेकिन,
इंसानियत कहीं कहीं ही जन्म लेती है।
पूरे संसार में ईश्वर ने केवल ,
इंसान को ही मुस्कुराने का गुण दिया है।
इस गुण को खोइए मत।
from LatestNews1 https://ift.tt/3b5pyVB
https://img-peco.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/c0c10d30ee96338e9740244fc945e040.webp###webp
No comments