Breaking News

लिटन दास ने तूफानी शतक ठोका, टूटा रोहित का रिकॉर्ड, BAN ने 50 ओवर में जड़ दिये इतने रन

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच सिलहट में खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 321 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने शानदार शतकीय पारी खेली.
लिटन दास ने 105 गेंदो पर 13 चौको और 2 छक्को की मदद से 126* रन बनाए. इसके अलावा मोहम्मद मिथुन 50, महमदुल्ला 32, नजमुल हुसैन 29 और तमीम इकबाल ने 24 रन बनाए.
तेज़ गेंदबाज मोफू ने 2 विकेट हासिल किए.
टूटे कई रिकॉर्ड
1. लिटन दास ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक बनाया. यह उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है.
2. लिटन दास ने इस साल सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के मामले में रोहित शर्मा (119) को पछाड़ दिया. 3. बांग्लादेश ने वनडे में 17वीं बार 300 रन बनाए. यह उसका जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है.

from LatestNews1 https://ift.tt/387kONa
https://img-peco.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/5e3806e35f3dd8f71cdf605d4b39d100.webp###webp

No comments