अमेरिका में मारा गया हरियाणा का एक और ‘मनिंदर’, 9 साल से कर रहा था नौकरी
बीते दिनों हरियाणा के करनाल जिले का युवक मनिंदर जो नौकरी के लिए अमेरिका गया, लेकिन वहां से उसकी हत्या की खबर लौटी थी। वहीं अमेरिका में एक अन्य युवक की हत्या का मामला सामने आया है, जिसका नाम भी मनिंदर ही बताया जा रहा है और वह अंबाला जिले का रहने वाला था। मनिंदर पिछले नौ सालों से अमेरिका में एक स्टोर पर काम करता था। बता दें कि करनाल का मनिंदर भी कुछ महीने पहले ही अमेरिका के एक स्टोर पर क्लर्क की नौकरी पर लगा था।नीग्रो ने लूटपाट के इरादे से की हत्यानारायणगढ़ के गांव लोंटो के 29 वर्षीय युवक मनिंदर 9 साल से इडियाना शहर में एक स्टोर में काम करता था। उसकी ड्यूटी दिन के शिफ्ट में होती थी, लेकिन कुछ दिनों से दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक ड्यूटी हो गई थी। घटना के दिन 27 फरवरी की उसके साथ काम करने वाली लड़की 9 बजे चली गई, जिसके बाद करीब साढ़े 10 बजे सिर पर कैप डाल कर एक नीग्रो बदमाश स्टोर में लूट के इरादे से घुसा।
बदमाश ने पहले मनिंदर के बाजू में गोली मारी, जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद बदमाश अन्दर आकर उसका मोबाईल व गल्ले से पैसे लूटे, वापस जाते हुए उस बदमाश ने मनिंदर पर दोबारा छाती पर गोली चलाई, जिससे मनिंदर की मौत हो गई। कुछ देर बाद स्टोर के मालिक को घटना की सूचना मिली तो वह स्टोर पहुंचा और मनिंदर के परिजनों को उसकी हत्या की सूचना दी। बता दें कि हत्या की घटना स्टोर के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई थी। तीन दिन पहले ही हुई थी बातचीत
मनिंदर के माता पिता ने बताया कि उनकी मनिंदर से तीन दिन पहले ही बात हुई थी, उसने अपनी बहन का हालचाल पूछा था। 27 तारीख को सुबह के समय बड़े बेटे की बहू ने बताया कि घर वापस आ जाओ। यहां घर आए तो सभी रो रहे थे तब उन्हें पता चला कि उनके बेटा मार दिया गया है। इस वारदात की खबर मिलने पर मनिन्द्र के माता-पिता व गांव में मातम छाया हुआ है। परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार को अम्बाला के सांसद व कुरूक्षेत्र के सांसद नायब सैनी से मुलाकात कर मनिंदर के शव को स्वदेश मंगवाने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
from LatestNews1 https://ift.tt/39lTjRp
https://img-peco.ucweb.com/hubble/app/sm/d066ffaa10cd9be3205ce2f673ff28dd.jpg###jpg
मनिंदर के माता पिता ने बताया कि उनकी मनिंदर से तीन दिन पहले ही बात हुई थी, उसने अपनी बहन का हालचाल पूछा था। 27 तारीख को सुबह के समय बड़े बेटे की बहू ने बताया कि घर वापस आ जाओ। यहां घर आए तो सभी रो रहे थे तब उन्हें पता चला कि उनके बेटा मार दिया गया है। इस वारदात की खबर मिलने पर मनिन्द्र के माता-पिता व गांव में मातम छाया हुआ है। परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार को अम्बाला के सांसद व कुरूक्षेत्र के सांसद नायब सैनी से मुलाकात कर मनिंदर के शव को स्वदेश मंगवाने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
from LatestNews1 https://ift.tt/39lTjRp
https://img-peco.ucweb.com/hubble/app/sm/d066ffaa10cd9be3205ce2f673ff28dd.jpg###jpg
No comments