14 मार्च 2020 : शनिवार के दिन कैसा रहेगा आपका भाग्य
मेष अपनी दार्शनिकताओं तथा विचारों को किसी के साथ बाँट लेने का अवसर देखें ,आपकी भेंट एक बेहतरीन इंसान से हो सकती है ǀ इसके कारण एक ख़ूबसूरत दोस्ती अथवा अच्छी साझेदारी भी जन्म ले सकती है ǀ थोड़े से गौर से देखने से,आप स्वयं के आसपास से काफी सारी चीजें सीख पायेंगेऔर यह ज्ञान आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा ǀआप किसी ऐसे इंसान से भी मिल पायेंगे जिसके मनोभाव आपसे मिलते हों वृषभ यह दिन आपके लिए विशेष लुक से अच्छा है ǀआप अपना कुछ नवीन स्टार्ट कर सकते हैं ,काफी वक्त लेने वाला अपना कोई अधूरा कार्य पूरा कर सकते हैं ,या कोई ऐसा कार्य जिसको आप लम्बे वक्त से टाल रहे हैं,को भी स्टार्ट कर सकते हैं ǀ शाम खेल एवं मौज मस्ती के नाम रहेगी ǀ स्वयं के नए-पुराने मित्रों के साथ वक्त बितायें एवं मजे करें ǀखरीदारी में विशेष आनन्द आएगा ǀ मिथुन आपके मिलनसार स्वभाव की वजह से आपके अनेक दोस्त हैं मगर ये समस्त विश्वसनीय नही हैं ǀ किसी भी मित्र पर विश्वास करने से पूर्व उसके बारे में अच्छी तरीके से जान लें ǀ आप बिलकुल क्लीयर सोच रहे हैं एवं आप कठिनाई योजना बनायेंगे एवं उसे काफी अच्छी भांति कार्यान्वित भी कर पायेंगे ǀ स्वयं के अधूरे कार्य पूरे कर दें एवं चिंतामुक्त हो जाएँ ǀ कर्क आपको भावनात्मक एवं वित्तीय ,दोनों भांति की हानि हो सकता है ǀ हालाँकि ,आप आसानी से इसके कारण बच भी सकते हैं यदि आप उन व्यक्तियों से दूरी बना लें जो स्वयं के फायदे को आपको जबरदस्ती इन चीजों में घसीटना चाहते हैं ǀ यह दिन आराम से बिताएं एवं स्वयं के उन घावों को भरने का प्रयास करें जों पिछली बातों से आप लोगों को मिले हैं ǀ सिंह यह दिन मौज मस्ती के नाम रहेगा ǀ सगे सम्बन्धियों से भेंट हो सकती है ,फोन अथवा मेल द्वारा भी संपर्क हो सकता है ǀवर्त्तमान वक्त स्वयं के सामाजिक कौशलों को निखारने तथा आने वाली पार्टियों को खुद को तैयार करने का बिलकुल सही वक्त है ǀदिन के आगे बढ़ने के साथ साथ वित्तीय परेशानियां खुद व खुद दूर होती जायेंगी ǀ कन्या किसी अनियोजित रोमांचकारी यात्रा पर जाने की आशंका है ǀ हो सकता है कि सिटी में घूमना चाहें,लेकिन आपका मनोभाव खूब मजे करने का है एवं ऐसा ही होगा भी ǀ आप किसी करीबी के साथ हुए गिले-शिकवे दूर कर सकते हैं ǀ आप लोगों को पूर्व ही ऐसा करना चाहिए था,परन्तु सामने आने पर सब बातें साफ़ हो जायेंगी ǀ तुला आपका विशेष गौर मित्रों पर रहेगा ǀ किसी पुराने मित्र से अथवा तो आप मिलेंगे अथवा उनमे से कोई आपसे मिलने अकस्मात चला आएगा ǀ स्वयं की किसी एक अथवा अधिक मित्रों की परेशानी में सहायता भी करने वाले हैं ǀदूसरी ओर,एक मित्र आपके ऊपर अपना गुस्सा भी निकल सकता है मगर बुरा ना मानें ǀउस मित्र की स्वयं की कुछ परेशानियां चल रही अहिं एवं इसीलिए वह ऐसे व्यवहार कर रहा है ǀ वृश्चिक यह दिन आपके लिए काफी शुभ है,आपको वित्तीय रीजन में स्वयं के प्रयासों के चलते लाभ मिलेगा ǀ आप स्वयं के परिवार जनों के लिए सर्वोत्तम मौजूद चीज लेना चाहेंगे ǀ बस इतना गौर रखें कि सारा पैसा खर्च न करके कुछ बचत भी कर लें ǀ आप स्वयं के पार्टनर के साथ कुछ काफी ख़ास पल गुजारेंगे जिन्हें आप सदैव याद रखेंगे ǀ धनु आप काफी दिनों से इस दिन को बचत करते आ रहे हैं ǀ कोई इस प्रकार की ख़ुशी की न्यूज मिलेगी जो आपके होठो पर मुस्कान एवं आँखों में अश्रु ले आएगी ǀ आप पुरे दिन मित्रों और सम्बन्धियों से घिरे रहेंगेǀसमय मजे में बीतेगा मगर अपने स्वǀस्थ्य का गौर जरूर रखें ǀ मकर आप पूरे दिन थोड़े से भावुक रहेंगे ǀआप जो भी करेंगे पूरे मन से करेंगे एवं इसीलिए आप लोगों को सफलता जरुर मिलेगीǀआप पूर्वN कुछ वक्त से किसी आवश्यक मुद्दे को टाल रहें हैं मगर इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर रखकर सुलझाने को बहुत अच्छा दिन है कुंभ पैसे को संभलकर खर्च करें ǀसितारों के मुताबिक आप बगैर किसी बात के बहुत खर्च कर सकते हैं ǀयदि आप गौर नही देंगे तो बहुत बड़ी रकम आपसे खर्च हो सकती है ǀ विवादो एवं टकराव से बचना ही बेहतर होगा ǀस्वास्थ्य सम्बन्धी कोई परेशानी नही होगी एवं आप बाहर घुमने का आनन्द ले सकते हैं ǀ मीन कोई करीबी मित्र आपको अपना राज बताने वाला है ,आपको उसकी बातें काफी गौर से सुनकर ही सलाह एवं सहानुभूति देनी है ǀ स्वयं के सभी काम रचनात्मक भांति से करें ǀ आप फिलहाल अब तक ताकत वाले तरह से कार्य कर रहे हैं एवं इसका प्रभाव आपके आसपास के सब व्यक्तियों पर पड़ेगा ǀ अत: आपको सोच-समझकर ही कुछ बोलना एवं कहना पड़ेगा ǀ
from LatestNews1 https://ift.tt/33s882R
https://img-peco.ucweb.com/hubble/app/sm/8342c49e007337b4f942387a9d3f1594.webp###webp
from LatestNews1 https://ift.tt/33s882R
https://img-peco.ucweb.com/hubble/app/sm/8342c49e007337b4f942387a9d3f1594.webp###webp
No comments