एक आलीशान व खूबसूरत घर बनाने के लिए बहुत सारी चीजों पर काम करना पड़ता है। घर केवल ईंटों या पत्थरों से ही नहीं बन जाता। घर में किचन, बेडरूम, सीढ़ी, बालकनी आदि को डेकोरेट करना भी जरूरी होता है। घर के हर एक रूम के लिए डोर बनाए जाते हैं। जब हम आलीशान घर बनाते हैं तो जाहिर सी बात है कि डोर डिजाइन्स भी बेस्ट होना चाहिए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट डोर डिजाइन्स पेश करने जा रहे हैं। चलिए देखते हैं –
1. यदि आप अपने रूम को न्यू लुक देना चाहते हैं तो ये फैंसी डोर डिजाइन्स बेस्ट रहेंगे। ये फर्नीचर के बने हुए हैं और इनके साथ आप कांच या प्लास्टिक का प्रयोग डेकोरेशन के लिए कर सकते हैं।
2. ये सभी डोर डिजाइन्स लाजवाब हैं। इनमें कुछ बड़े डिजाइन्स भी हैं जिन्हें आप लिविंग हाॅल या बड़े रूम के लिए बनवा सकते हैं।
3. यदि आप अपने रूम को माॅडर्न लुक देना चाहते हैं तो ये डोर डिजाइन्स बेस्ट रहेंगे। ये सभी यूनिक डिजाइन्स हैं जिन्हें आप अपने बेडरूम या फिर आफिस रूम के लिए बनवा सकते हैं।
4. ये फर्नीचर व मेटल के काॅम्बीनेशन से बने शानदार डोर डिजाइन्स है। इनको आप खासतौर से आफिस के रूम के लिए या फिर घर में गेस्ट रूम के लिए बनवा सकते हैं।
No comments