Breaking News

मुकेश अंबानी की पत्नी से भी ज्यादा खूबसूरत है उनकी साली, देखकर दीवाने हो जाएंगे आप.

मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के सबसे मशहूर और अमीर अरबपतियों में आता है, अपनी मेहनत के बलबूते पर मुकेश अंबानी ने दुनिया भर में एक अलग पहचान बनाई है, लेकिन आज हम मुकेश अंबानी की नहीं बल्कि उनकी साली की बात करेंगे, जो अपनी बहन नीता अंबानी से भी ज्यादा खूबसूरत नजर आती हैं, मुकेश अंबानी की साली का नाम ममता दलाल है, ममता दलाल नीता अंबानी की बड़ी बहन है, जहां नीता अंबानी अपने रॉयल लाइफ के लिए जानी जाती है, वही नीता की बड़ी बहन ममता एक सिंपल लाइफ स्टाइल में यकीन रखती है, ममता एक बेहद सिंपल जिंदगी जीती हैं,
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि ममता मुकेश अंबानी के स्कूल धीरूभाई अंबानी में एक शिक्षक के तौर में कार्य करती हैं, धीरूभाई अंबानी स्कूल में बड़े-बड़े लोगों के बच्चे पढ़ने आते हैं, अधिकतर स्टार्किड्स इसी स्कूल में पढ़ते हैं, ऐसे में उनका मिलना जुलना बॉलीवुड स्टार्स से लगा ही रहता है, ममता शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े स्टार के बच्चों को पढ़ाती हैं, ममता हुबहू अपनी बहन नीता अंबानी की तरह ही दिखती हैं,
पहली नजर में तो आप दोनों में अंतर ही नहीं कर पाएंगे, एक बड़ी फैमिली से जुड़े होने के बावजूद ममता को लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है, यही कारण है बहुत कम लोग ही उन्हें पहचान पाते हैं.

The post मुकेश अंबानी की पत्नी से भी ज्यादा खूबसूरत है उनकी साली, देखकर दीवाने हो जाएंगे आप. appeared first on LatestNews1.



from LatestNews1 https://ift.tt/2HxKaIZ
https://img-peco.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/87dba24369e3e9a38f1086af10f4bb0d.jpg###jpg

No comments